SRH vs LSG: लखनऊ में आज हो सकती है इस दिग्गज ऑलराउंडर की एंट्री
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2022 का 12 वां मैच आज लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। हम आपको बता दें कि लखनऊ आज टीम में कुछ बदलाव कर सकती है। सूत्रों की माने तो लखनऊ में दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर की एंट्री आज हो सकती है। हम आपको बता दें कि जेसन होल्डर वेस्टइंडीज के कप्तान और आलराउंडर खिलाड़ी है जो इस बार आईपीएल में लखनऊ सुपर जोइंट्स का हिस्सा है। आज के रोमांचक मुकाबले में वह लखनऊ सुपर जॉइंट्स की तरफ से खेल सकते हैं और अपने बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन करके लखनऊ को आज का मैच जीता सकते हैं। गौरतलब है कि लखनऊ इस सीजन में 2 मुकाबले खेल चुका है जिसमें एक में लखनऊ को हार और दूसरे में जीत मिली है, वहीं हैदराबाद फिलहाल एक ही मैच खेला है, जिसमें उसे कड़ी हार का सामना करना पड़ा था।