भारतीय क्रिकेट टीम के स्पीड स्टार एस. श्रीसंत इन दिनों टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस का हिस्सा बने हुए है। इस शो में आने के बाद श्रीसंत ने अपने जीवन के कई विवादों पर खुलकर बात की है। हाल ही में उन्होंने आईपीएल के दौरान हरभजन सिंह द्वारा थप्पड़ मारे जाने वाली घटना और इसके बाद भज्जी के साथ अपने रिश्तों के बारे में बात की थी। लेकिन अब शो के हालिया एपिसोड में श्रीसंत ने अपने जीवन की सबसे विवादित घटना से जुड़ी सच्चाई का खुलासा किया है।

श्रीसंत ने 2013 में आईपीएल के छठे सीजन के दौरान मैच फिक्सिंग में नाम आने और इसके बाद अपनी लाइफ में हुए बदलाव के बारे में बताते हुए कहा कि वे बेगुनाह है और उन्होंने कभी मैच फिक्सिंग नहीं की है। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना ने उनकी पूरी लाइफ और क्रिकेट करियर ख़राब कर दिया जिसमें उनको लगभग 10 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।

इसके अलावा उन्हें क्रिकेट से भी दूर होना पड़ा जो कि उनके लिए सबसे बड़ा नुकसान है। श्रीसंत ने ये भी कहा कि इस लड़ाई के दौरान वे अक्सर तनावग्रस्त हो जाते थे और कई बार उनके मन में आत्महत्या करने का विचार भी आया था।

बता दें कि आईपीएल 2013 में हुई इस घटना ने पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया था। इस घटना में कई बीसीसीआई अधिकारीयों और राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के कई खिलाडियों का नाम आया था जिसके बाद इन दोनों टीमों पर 2 साल का बैन लगा दिया गया था वहीं उस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले श्रीसंत पर बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।

Related News