Sports News: टीम इंडिया से टकराने के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाज संभालेगा भारत के खिलाफ मोर्चा !
1 जुलाई से बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच शुरू होगा और उसी दिन डर्बीशर काउंटी के मैदान में भारत की टी20 टीम मेजबान टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी. इस मैच के लिए भारतीय टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी होंगे, जो आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे. बर्मिंघम टेस्ट के बाद भारतीय टीम को 3 टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं, जिससे पहले दो अभ्यास मैच आयोजित किए जाएंगे और उसमें से पहला डर्बी के खिलाफ होगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज निपटने के साथ ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड में अपने अभ्यास की शुरुआत कर दी. इसके साथ ही रविवार 26 जून से इंग्लैंड के ही पड़ोसी आयरलैंड में भारत की ही दूसरी टीम टी20 सीरीज का आगाज करेगी. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का व्यस्त कार्यक्रम शुरू हो चुका है. ये मुकाबला होगा इंग्लिश काउंटी क्लब डर्बीशर (India vs Derbyshire) के साथ, जो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए अभ्यास का मौका देगा और इसमें टीम इंडिया के खिलाफ डर्बीशर का नेतृत्व करेंगे पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood)।
* शान मसूद का शानदार प्रदर्शन :
बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शान मसूद ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 25 टेस्ट और 5 वनडे खेले हैं, जिसमें करीब 1500 रन उनके खाते में आए हैं. शान ने इस सीजन में दोनों टूर्नामेंटों में रनों का अंबार लगाया है. काउंटी चैंपियनशिप में वह पहले ही 991 रन बना चुके हैं, जो सेकेंड डिविजन में इस सीजन में सबसे ज्यादा रन हैं. वहीं टी20 ब्लास्ट में शान मसूद ने इस सीजन में रिकॉर्ड 5 अर्धशतक जमाए हैं. शान मसूद इस सीजन में डर्बीशर की ओर से काउंटी चैंपियनशिप और टी20 ब्लास्ट में खेल रहे हैं और टीम का अहम हिस्सा हैं. इस मैच के बाद शान मसूद पाकिस्तानी टीम के साथ जुड़ेंगे जो अगले महीने ही श्रीलंका से भिड़ेगी।
* पाकिस्तान के शान करेंगे डर्बीशर की कप्तानी :
निश्चित रूप से ये अभ्यास मैच होगा, लेकिन दोनों टीमें इसे गंभीरता से लेंगी. खास तौर पर डर्बीशर, जो इस मैच के जरिए खुद को टी20 ब्लास्ट के अन्य मैचों के लिए भी तैयार करेगी. डर्बीशर ने इसके लिए सलामी बल्लेबाज शान मसूद को टीम की कमान सौंपी है. पाकिस्तानी वेबसाइट खेल-शेल के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज शान मसूद भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए डर्बीशर के कप्तान होंगे।