Sports News: ऑस्ट्रेलिया से 9 रन से हारकर गोल्ड से चुकी टीम इंडिया, हासिल किया सिल्वर !
स्पोर्ट्स डेस्क. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एजबेस्टन में रविवार को खेले गए फाइनल में टी20 विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रोमचांक मुकाबले में 9 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने ऐतिहासिक गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट के पहले चैंपियन का फैसला हो गया है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से लगातार दूसरी बार T20 फाइनल हार कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस मैच के दौरान भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से 162 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन भारतीय टीम 152 रनों पर ही सिमट गई। इस बार फिर भारतीय टीम फाइनल में आकर खिताब जीतने से चूक गई।
* जेमिमा - हरमनप्रीत की रही दमदार साझेदारी :
इस मैच के दौरान भारत के लिए मैच की शुरुआत काफी खराब रही। क्योंकि ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल मैच में धमाकेदार पारियों से शपथ दिल जीतने वाली ओपनर स्मृति मांधना इस बार उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई और सस्ते में ही सिमट गई। इस मैच के दौरान शेफाली वर्मा भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाई। इस मैच के दौरान भारतीय टीम 22 रनों पर दो विकेट गंवा चुकी थी जिसके कारण भारत को एक अच्छी साझेदारी करने वाली जोड़ी की जरूरत थी। इसके बाद मैदान में कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्ज ने आकर इस जिम्मेदारी को संभाला। इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर अपना आक्रामक वह दिखा दे रही।
* बड़े स्कोर से ऑस्ट्रेलिया को रोका :
रविवार 7 अगस्त को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर हुए इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम से ओपनिंग करने के लिए बेथ मूनी और मेग लैनिंग आए । इस दौरान बेथ मूनी ने 61 रन और लैनिंग ने 36 रन बनाकर अपनी टीम को 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 161 रन के लक्ष्य पर पहुंचाया। भारतीय टीम के गेंदबाज अपने कसे हुए प्रदर्शन तथा दीप्ति शर्मा और राधा यादव के हैरतअंगेज कैच के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया ।
* भारतीय टीम का 2017 का दर्द हुआ ताज़ा :
भारतीय टीम को लगातार मिली झटकों से उसका दर्द ताजा हो गया इस मैच में दीप्ति शर्मा नहीं कहीं हद तक कोशिश की लेकिन वह भी मैदान में ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। इस मैच में जीत के लिए भारत को आखरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी। लेकिन आखिरी ओवर में भारतीय टीम एक ही रन बना सकी और पूरी टीम 152 रनों पर सिमट गई इस तरह भारतीय टीम 2017 की तरह एक बार फिर खिताब के इतने करीब आकर जीत हासिल नहीं कर सकी। 2017 में भी भारतीय टीम को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।