Sports News: टीम इंडिया ने बनाए 246 रन, श्रीकर भरत ने संभाली बिखरी हुई पारी !
लीस्टरशर के खिलाफ अभ्यास मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 246 रन बनाए. मैच में बारिश का खलल रहा और पूरे दिन में केवल 60.2 ओवर का ही खेल हो सका. विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा और हनुमा विहारी जैसे सितारों से सजी टीम इंडिया की बल्लेबाजी विरोधी गेंदबाज रोमन वॉकर के सामने बिखर गई। श्रीकर भरत (Srikar Bharat) ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने तक भरत 70 और मोहम्मद शमी 18 रन बनाकर खेल रहे थे। वॉकर अब तक फर्स्ट क्लास डेब्यू भी नहीं कर पाए हैं लेकिन उन्होंने अपनी गेंदों पर भारत के स्टार बल्लेबाजों को नचा दिया।
* भरत ने अकेले संभाली टीम इंडिया की पारी :
यहां से विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाद श्रीकर भरत ने पारी को संभाला. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई. हालांकि कोहली ज्यादा समय तक भरत का साथ नहीं दे पाए. दूसरी छोर से भरत टिके रहे और 111 गेंदो में उन्होंने 70 रन बनाए. उनकी पारी में 8 चौके और एक छक्का भी शामिल था. उमेश यादव ने 23 रन बनाकर भरत का साथ देने की कोशिश की लेकिन वह भी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए और रोमन वॉकर की गेंद पर बोल्ड हो गए. शमी अभी भी 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
* गेंदबाज रोमन वॉकर ने लिए पांच विकेट :
रोमन वॉकर 11 ओवर में केवल 24 रन दिए और पांच विकेट हासिल किए. उन्होंने सबसे पहले रोहित शर्मा को अपना सिकार बनाया. इसके बाद हनुमा विहारी को पवेलियन भेजा. कोहली भी उन्हीं की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. वहीं आखिरी में रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर भी वॉकर की गेंद पर पवेलियन लौट गए। भारतीय बल्लेबाजों ने लीस्टरशर के गेंदबाज रोमन वॉकर के सामने काफी संघर्ष किया।
* भरत के अलावा बाकी बल्लेबाज रहे फ्लॉप :
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कि. नौ ओवर बाद टीम के ओपनर शुभमन गिल आउट हुए जो कि विल डेविस की गेंद पर पंत को कैच थमा बैठे. वहीं इसके बाद रोहित शर्मा भी 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर आए और चलते बने. अय्यर खाता भी नहीं खोल पाए वही हनुमा ने विहारी ने केवल तीन रन बनाए. भारत को पांचवां झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा. जडेजा 13 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए।.उन्होंने अपनी पारी में दो चौके लगाए. आधी भारतीय टीम 81 रन पर लौट गई थी।