आईसीसी t20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने बेशक अपनी जगह बनाई लेकिन यह टीम खिताब अपने नाम नहीं कर सकी फाइनल में स्टीम का पहुंचना स्टीम की किस्मत की बात रही यदि कायदे से देखा जाए तो सिर्फ एक मैच में ही पाकिस्तानी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वह का सेमीफाइनल मुकाबला। इस मैच में उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। लेकिन सुपर 12 में तो यह टीम जिंबाब्वे से हार गई थी। इस t20 विश्व कप 2022 में टीम के प्रदर्शन के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या बाबर आजम को पाकिस्तानी T20 टीम का कप्तान बनाए रखना चाहिए?

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को इस विश्व कप के पहले मैच में ही भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उसे जिंबाब्वे के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा. इसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका तथा बांग्लादेश को हराया था लेकिन सेमीफाइनल में जगह उसे नीदरलैंड्स की मेहरबानी से ही मिली थी नजर लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया था। पाकिस्तान के लिए नॉकआउट चरण के दरवाजे इसी वजह से खुले थे।


* पाकिस्तान में मांग :

t20 विश्व कप 2022 के बाद पाकिस्तान के प्रदर्शन की जमकर आलोचना की जा रही है और अब सवाल बाबर आजम के T20 में कप्तान बने रहने पर उठ रहे हैं। पाकिस्तान के एक समाचार चैनल के एंकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सवाल पोस्ट किया और लिखा है कि पाकिस्तान की T20 टीम का नया कप्तान कौन होना चाहिए। और इसी के साथ उन्होंने चार खिलाड़ी की फोटो भी लगाई है इन खिलाड़ियों में मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, अफरीदी और शाहीन शाह शामिल है।

एंकर के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने जवाब में शादाब खान का नाम लेते हुए लिखा - शैडी (शादाब खान) गेंदबाजी भी कर सकता है, बल्लेबाजी भी और फील्डिंग भी। और यह बल्लेबाज मैच की स्थिति को अच्छे से समझता है।

Related News