स्पोटर्स डेस्क। आईसीसी का विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड—वेल्स की सरजमी पर खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए खुश खबरी आई है। भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाडी केदार जाधव कंधे की चोट से उबर चुके है। वह अन्य खिलाडियों के साथ ही इंग्लैंड जाएंगें। टीम इंडिया 22 मई को विश्व कप के लिए लंदन रवाना होगा।

आपको बता दें कि केदार जाधव को आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के आखिरी लीग मैच में ​चोटिल हुए थे। जाधव फील्डिंग करते हुए अपने कंधे में चोट लगवा बैठे थे। इसके बाद से केदार जाधव आईपीएल से बाहर हो गए। इसके बाद केदार जाधव टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट की निगरानी में थे। पिछले हफ्ते दोनों मुंबई में ही मौजूद थे।


केदार जाधव का प्रशिक्षण मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में हुआ, जिसकी रिपोर्ट को पैट्रिक ने बीसीसीआई को सौपा था, जहां उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केदार जाधव की विश्व कप से पहले होने वाले अभ्यास मैच खेलने की संभवानाएं कम ही है। भारत को 25 मई और 28 मई को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं है।

विश्व कप में गांगुुली के 20 साल पुराने स्कोर को तोड़ सकती है टीम इंडिया की यह जोड़ी

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिला​ड़ी को विंडीज ने विश्व कप टीम में किया शामिल

Related News