Sports News: राशिद खान ने फिरकी के दम पर जमाया अपना सिक्का, इस मामले में बने 2 नंबर गेंदबाज !
इंटरनेट डेस्क. मंगलवार के दिन बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम एशिया कप 2022 में आमने-सामने हुई। इस मैच में भी हमेशा की तरह अफगानिस्तान की टीम के स्पिनर राशिद खान ने अपनी छाप छोड़ दें मैं सफल रहे। इस मैच के दौरान राशिद खान ने एक खास सूची में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम साउदी को पीछे छोड़ा है और नंबर दो गेंदबाज बन गए हैं। राशिद खान ने इस मैच में एक बार फिर अपनी फिरकी का कमाल दिखाया और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -
इस मैच के दौरान राशिद खान ने अपने कोटे के 4 ओवर में केवल 22 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किए इसी के साथ इस खिलाड़ी ने T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का काम किया और इस सूची में दूसरे नंबर पर आ गए उनके अब तक के विकेट 115 है।
T20 इंटरनेशनल में 114 विकेट टिम साउदी के नाम है। सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में पहला नाम शाकिब अल हसन का है जिसके नाम कुल 121 विकेट है। टिम साउदी के नाम के के बाद दूसरा नाम लसिथ मलिंगा का है जो श्रीलंका के खिलाड़ी है इनके नाम पर अब तक 107 विकेट है और इसके बाद न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश जोड़ी का नाम है जिनके नाम 99 विकेट है।
बांग्लादेश के मध्य क्रम के राशिद खान ने तहस-नहस कर दिया उन्होंने इस मैच के दौरान टीम के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को भी आउट कर दिया। और उनकी गेंदबाजी का शिकार महमुदुल्लाह भी हुए। आशिक हुसैन भी राशिद खान की फिरकी के जाल में फस गए।
इस मैच के दौरान बांग्लादेश की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और पूरे 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 127 रन ही बना सकी। इस मैच के दौरान बांग्लादेश की टीम में सबसे ज्यादा रन मोसादेक हुसैन ने बनाया। इस खिलाड़ी ने इस मैच के दौरान 48 रनों की नाबाद पारी खेली।