T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ओपनिंग की बड़ी जिम्मेदारी और फिर उसे लगातार मिली तीन नाकाम पारियां। ऐसे प्रदर्शन के बावजूद फिर से एक मौका मिलना काबिलियत को दिखाता है और यह काबिलियत के एल राहुल में है और इसी कारण है टीम इंडिया ने उन पर भरोसा बरकरार रखा। और इसका नतीजा एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में देखने को मिला जहां न सिर्फ केएल राहुल के बल्ले ने अपनी धाक जमाई बल्कि एक हैरत गंज रन आउट से मैच का रुक भी पलट दिया। ऐसे में अब जाकर केएल राहुल को कुछ राहत मिली लेकिन क्या उन्हें अब चैन की नींद आ पाएगी।

* बुधवार 2 नवंबर को एडिलेड ओवल में भारत ने बांग्लादेश को एक रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से हार का सामना करा दिया टीम की इस जीत में केएल राहुल ने अपना दमदार प्रदर्शन किया टूर्नामेंट के पहले तीन मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। इन तीनों मैचों में उनके बल्ले से केवल 22 रन ही निकल पाए थे फिर उन्हें मौका मिला बांग्लादेश के खिलाफ जिसमें केएल राहुल ने सिर्फ 32 गेंदों में 50 रनों की बेहतरीन पारी का प्रदर्शन किया। और केएल राहुल ने बांग्लादेशी ओपनिंग के साथ तड़प और शुरुआत करने वाली इस जोड़ी के पहिए भी उतार दिए।

* रन आउट को लेकर क्या बोले केएल राहुल :

इस मुकाबले में 7 ओवर में 66 रन बनाकर तूफानी आगाज करने वाली बांग्लादेशी टीम पर बारिश ने लगाई लगाई और इसने मैच को भारत के पक्ष में पलट दिया इस मैच में सबसे बड़ी भूमिका केएल राहुल ने निभाई। इस मुकाबले में केएल राहुल ने लिटन दास को सीधे थ्रो पर आउट करने के बाद कहा कि हम सभी ने अपने क्षेत्ररक्षण पर कड़ी मेहनत की है। हमने तेजी से थ्रो करने पर भी काम किया था गेंद मेरे पास आई और मैंने उसे तेजी से स्टंप की तरफ पहुंचा दिया।

* जानिए कब आती है चैन की नींद :

भारतीय टीम को मिली इस जीत और इस जीत की सफलता में अपने योगदान से केएल राहुल पर जाहिर तौर से कुछ दबाव तो कम हुआ होगा मैच के बाद अपने पिछले प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर केएल राहुल ने कहा।

मेरे इरादे अच्छे थे हम सभी खिलाड़ी यहां पर खेलने को लेकर बहुत उत्साहित है और पिछले 1 साल से विश्व कप की तैयारी भी कर रहे थे। मैं अच्छा प्रदर्शन करूं या ना करूं मैं हमेशा शांत रहने की ही कोशिश करता हूं।

केएल राहुल ने इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद बताया कि वह कब चैन की नींद ले पाते हैं स्टार ओपनर और भारतीय उप कप्तान ने कहा कि टीम ने मुझे एक भूमिका सौंपी है और अगर टीम मुझसे जो चाहती है मैं उसे कर पाने में सफल रहता हूं तो इसके बाद मुझे एक अच्छी नींद आ सकती है।

Related News