इंटरनेट डेस्क. एशिया कप शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है लेकिन इससे पहले ही एक भारतीय ओपनर ने धमाका कर दिखाया। तूफानी शतक जमा दिया। टीम की कप्तानी संभालते हुए उसने ना सिर्फ गेंदबाजों को धोया बल्कि जीत से भी नाता जोड़ा। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैच था इस मैच में हार का खामियाजा टीम को बड़े नुकसान के साथ चुकाना पड़ सकता था लेकिन इस बल्लेबाज ने ऐसा होने से बचा लिया। बल्लेबाज मैदान में जम गया और टीम को सम्मानित रन से जीत दिला दी। हम बात कर रहे हैं कर्नाटक में खेले जा रहे हैं महाराजा T20 ट्रॉफी के क्वालीफायर मुकाबले की। इस मैच में मयंक अग्रवाल का बल्ला बेंगलुरु ब्लास्टर की टीम की जीत की वजह बना। इस सीरीज में बेंगलुरु ब्लास्टर टीम सबसे प्रबल दावेदार टीमों में से एक हैं उसके इस दावेदारी को और भी ज्यादा मजबूत बनाने का काम मयंक अग्रवाल की कप्तानी करती है। मयंक अग्रवाल ने इस टूर्नामेंट के दौरान अब तक कई कमाल के प्रदर्शन किए हैं। मयंक अग्रवाल का गुलबर्ग मिस्टिक के खिलाफ क्वालीफायर वन में लगाया गया शतक भी अव्वल दर्जे का रहा।

* मयंक अग्रवाल ने टीम को 44 रनों से जीत दिलाई :

मयंक अग्रवाल के शतक के कारण बेंगलुरु ब्लास्टर टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाएं। अब विरोधी टीम के सामने 228 रन का लक्ष्य था पर उनकी पारी 186 रनों पर ही सिमट गई और बेंगलुरू ब्लास्टर्स टीम यह मुकाबला 44 रनों से जीत गई। इस मैच में मयंक अग्रवाल को उनकी कप्तानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

इस मैच में गुलबर्ग मिस्टिक की ओर से भी रोहन पाटिल के बल्ले से लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छे रन निकाले थे पर वह लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहे रोहन पाटिल ने 49 गेंदों पर 108 बनाए थे। रोहन पाटिल की पारी भी मयंक अग्रवाल से कम नहीं थी। बल्कि यूं कहें कि उनसे तेज ही थी। लेकिन बाकी खिलाड़ियों का सपोर्ट होने नहीं मिल पाया जिसके कारण वह लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके। और उसी का नतीजा रहा कि बेंगलुरू ब्लास्टर्स टीम यह मैच जीत गई।

* मयंक अग्रवाल ने की भरपूर बल्लेबाजी :

बेड बेंगलुरू ब्लास्टर्स टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की जिसके लिए टीम ने ओपनिंग की कमान मयंक अग्रवाल को दी मयंक ने मैदान में अपने साथी चेतन के साथ मिलकर ओपनिंग विकेट के लिए 15.5 ओवर में 162 रन बनाए इस साझेदारी में चेतन ने 80 रन बनाकर आउट हुए लेकिन मयंक मैदान पर जमे रहे और मयंक अग्रवाल ने आतिशी शतक जमाया उन्होंने इस मुकाबले में 61 गेंदों का सामना किया जिस पर 112 रन बना डाले। इस मैच के दौरान मयंक अग्रवाल ने 6 छक्के लगाए और 9 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 183 से भी ज्यादा रहा।

Related News