दिग्गज खिलाड़ी को हाथ में ट्रे लेकर घूमते हुए देख हर कोई दंग रह गया. महानामा ने सोशल मीडिया पर कई फोटो भी शेयर की, जिसमें वो पेट्रोल पंप पर लाइन में खड़े लोगों को चाय और बन देते हुए नजर आ रहे हैं. श्रीलंका की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले क्रिकेटर रोशन महानामा (Roshan Mahanama) लोगों को सड़क पर चाय पिलाते हुए नजर आए. दरअसल इस समय श्रीलंका भोजन, ईंधन और दवाओं की कमी से जूझ रहा है. पेट्रोल के लिए पम्प पर सड़क तक लंबी लंबी लाइन लग रही है. इस आर्थिक संकट में हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है. महानामा ने भी पेट्रोल के लिए लाइन में इंतजार कर रहे लोगों को चाय पिलाई।

* महानामा खेल चुके हैं 4 वर्ल्ड कप:

इस दिग्गज खिलाड़ी ने 1999 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. संन्यास के बाद वो आईसीसी मैच रेफरी बन गए थे. उन्होंने 2004 में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले गए वनडे मैच में बतौर मैच रेफरी डेब्यू किया था. वह 2004 में मैच रेफरी के एलीट ग्रुप में शामिल हुए थे. महानामा क्रिकेट इतिहास में डे नाइट टेस्ट मैच के पहले रेफरी भी हैं. महानामा 1996 में वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का अहम हिस्सा थे. श्रीलंका ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीता था. वो 1987, 1992, 1996 और 1999 में 4 आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का हिस्सा रहे। महानामा ने श्रीलंका के लिए 52 टेस्ट और 213 वनडे मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक और 11 अर्धशतक सहित कुल 2 हजार 576 रन है. वही वनडे में 4 शतक और 35 अर्धशतक सहित कुल 5 हजार 162 रन है।

* लोगों से की मदद करने की अपील :

महानामा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हमने वार्ड प्लेस, विजेरामा मावथा के आसपास पेट्रोल पम्प पर लाइन में लगे लोगों को भोजन परोसने का काम किया. दिन पर दिन ये लाइन लंबी होती जा रही है. लाइन में लगे लोगों की सेहत खराब हो रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि पम्प पर लाइन में लगे लोगों का ख्याल रखें और एक दूसरे की मदद करें. हर जगह महानामा की तारीफ हो रही है।

Related News