Sports News: दिखने में भारी-भरकम पर गेंदबाजों के लिए बेरहम, 11 छक्के, 13 गेंदों पर 74 रन ठोके !
इंटरनेट डेस्क. इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखने के बाद कौन कहता है कि टी-20 सिर्फ खिलाड़ियों का ही खेल है जो जितना फिट होगा वह उतना ही फिट होगा। इस बात को गलत साबित कर दिया है रहकीम कॉर्नवाल ने । 6 फुट 5 इंच के इस कैरेबियाई क्रिकेटर पर मोटापा हावी है और इनका वजन भी ज्यादा है लेकिन दिखने में मोटा और भारी-भरकम यह खिलाड़ी गेंदबाजों के लिए उतना ही बेरहम है। खिलाड़ी के शरीर को देखकर लोग यह कहते हैं कि यह T20 में फिट नहीं होते लेकिन सीपीएल 2022 में 27 सितंबर 2022 की शाम इस खिलाड़ी ने जो किया उसके बाद उन लोगों को अपनी राय बदलनी पड़ेगी जो इनको लेकर कहते थे कि यह फिट नहीं है।
रहकीम कॉर्नवाल 27 सितंबर 2022 को केरेबियन प्रीमियर लीग यानी CPL 2022 में क्वालिफायर वन का मुकाबला था। इस मैच में आमने-सामने बारबाडोस रॉयल्स और गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स की टीम थी। इस मुकाबले में रहकीम बारबाडोस रॉयल्स का हिस्सा थे. इस मुकाबला का टॉस गुयाना ने जीता और पहले बारबाडोस को बल्लेबाजी पर उतारा। रहकीम ने इस मुकाबले में ओपनिंग की पारी शुरू करते हुए ऐसा जबरदस्त प्रदर्शन किया की सब देखते रह गए।
* दिखने में जितने भारी भरकम गेंदबाजी के लिए उतने ही बेरहम :
रहकीम कॉर्नवाल ने इस मुकाबले में काइल मायर्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। लेकिन इसके बाद मायर्स तो आउट हो गए। लेकिन उसके बाद रहकीम ने गुयाना की जलवायु पर जरा भी रहम नहीं खाया और उन्हें बुरी तरह से धोया। जिस तरह से रहकीम ने गुयाना की गेंदबाजों को धोया देखकर बिल्कुल भी नहीं लगा कि उनका शरीर इतना भारी भरकम है। रहकीम के जबरदस्त प्रदर्शन का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इस खिलाड़ी ने कोई एक दो नहीं बल्कि पूरे 11 छक्के लगाए थे और 11 को की बदौलत उन्होंने 74 रन 13 गेंदों में ही बना लिए थे। उन्होंने 11 तो सिर्फ छक्के मारे फिर 2 चौके लगाए, जिसका कुल योग 74 होता है।
* बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी नही खाया रहम :
इस मैच के दौरान रहकीम ने बल्ले से तो कमाल किया ही उसके बाद वो गेंद से भी कमल करते दिखे। इस मुकाबले में 2 ओवर में रहकीम 10 रन देकर 2 विकेट लिए। गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाने के लिए दुनिया के भारी-भरकम बल्लेबाजों में रहकीम कॉर्नवाल का नाम शामिल किया जाता है। इस मैच में रहकीम कॉर्नवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।