Sports News: आवेश खान ने 4 गेंदों में बनाया मैच, रोहित शर्मा के शब्दों को सुनकर फार्म में आवेश !
इंटरनेट डेस्क. भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं और यह वेस्टइंडीज का दौरा अगर किसी खिलाड़ी के लिए सबसे खराब बीत रहा था तो वह खिलाड़ी आवेश खान है लेकिन चौथे T20 मैच में आवेश खान बिल्कुल अलग गेंदबाज के तौर पर दिखाई दिए। आवेश खान की गेंदों पर वेस्टइंडीज के जो खिलाड़ी पिछले मैच में रोला पर रन बना रहे थे। वही खिलाड़ी इस चौथे टी20 मैच में बैकफुट पर दिखाई दिए। इसका सीधा संकेत यह मिला कि अब आवेश खान अपने फॉर्म में लौट रहे हैं। इस बात का सबसे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा के द्वारा कही गई बात ही आवेश खान को लड़ने का हौसला दे रही है।
* 4 गेंद में आवेश खान ने बनाया मैच :
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए चौथे T20 मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने आवेश खान। इस मैच के दौरान आवेश खान की इकोनामी 4. 25 रही। इस मैच के दौरान आवेश खान ने जिन दो खिलाड़ियों के विकेट हासिल किए वह भी कोई सामान्य खिलाड़ी नहीं था। आवेश खान ने डिवॉन थॉमस और ब्रेंडन किंग जैसे महान बल्लेबाजों के विकेट हासिल किए आवेश खान ने इन दोनों महान बल्लेबाजों का विकेट केवल 4 गेंदों में लिया। आवेश खान ने इस मैच के दौरान पहले ओवर की चौथी गेंद पर ब्रेंडन किंग का और दूसरे ओवर की पहली गेंद पर डिवॉन थॉमस का विकेट लिया।
* कप्तान के चार शब्द को सुनकर आवेश खान आए फॉर्म में :
इस मैच के दौरान आवेश खान जिस परफॉर्मेंस में दिखाई दिए उसका सबसे बड़ा कारण रोहित शर्मा के द्वारा कहे गए वह चार शब्द रहे। आवेश खान ने कहा कि मैंने पिछले दो मैचों में अच्छा नहीं किया था लेकिन अब बेहतर महसूस कर रहा हूं। आवेश खान ने बताया कि मैंने मैच से पहले भी अपनी गेंदबाजी को लेकर कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से भी बातचीत की थी और उन्होंने मुझे 4 शब्दों में जवाब दिया था वी आर वेटिंग यू। इसका मतलब यह है कि हम तुम्हें सपोर्ट करेंगे।