Sports News: 50 ओवरों का जीता हुआ मैच गवाया, 36 रन और टीम का गेम ओवर, जानिए क्या हुआ इस मैच में ऐसा !
इंटरनेट डेस्क. 212 रन का लक्ष्य और वह भी 50 ओवर के मैच में ज्यादा तो बिल्कुल भी नहीं है। और तब तो बिल्कुल भी ज्यादा नहीं है जब इस लक्ष्य का पीछा कर रही टीम ने अपने 3 विकेट खोकर 149 रन बना लिए थे। और बाकी बचे हुए रन बनाने के लिए उनके पास अच्छे खासे और भी बचे हुए थे लेकिन इस टीम के लिए मैच में जब सब कुछ अच्छा चल रहा था तभी एक ऐसी दुर्घटना घटी जिसकी वजह से जीता हुआ मैच किस टीम ने गवा दिया। अब आप जानना चाहते हैं कि इस मैच में ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से अमेरिका की क्रिकेट टीम ने जीता हुआ मैच हाथ से गवा दिया। पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ 12 सितंबर को खेले गए मैच में उसके साथ ऐसा कुछ हुआ जिसके बाद उसे जीती हुई बाजी अपने हाथों से गवानी पड़ी।
* 212 रनों के लक्ष्य में 3 विकेट खोकर 149 रन बनाए और फिर :
अब आई आपको मैच का पूरा हाल पूरी डिटेल के साथ बताते हैं इस मैच में पपुआ न्यू गिनी ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में अपने 9 विकेट खोकर 211 रन बना दिए। पपुआ न्यू गिनी की ओर से एकमात्र अर्धशतक जमाने वाला बल्लेबाज असद वाला था जिसने इस मैच के दौरान 64 रन बनाए थे। इस मैच में अमेरिका की टीम का पलड़ा पहले से ही भारी आकाश जा रहा था। और टीम जब मैदान में उतरी तो उसने शुरुआत भी कुछ इसी अंदाज में की। लक्ष्य भी कुछ ज्यादा बड़ा नहीं था इसलिए तो के बल्लेबाज ने ज्यादा जोखिम ना लेते हुए बड़े आराम से अपने स्कोरबोर्ड को बढ़ाया। इस मैच के दौरान एक वक्त था जब 33. 3 ओवर में टीम ने 149 रन अपने 3 विकेट खोकर बना लिए थे और लग रहा था कि मैच पूरी तरह से अमेरिका की टीम के हाथों में है लेकिन फिर बाद में यही से बल्लेबाजी पलट गई।
* टीम का 36 रनों में हुआ गेम ओवर :
क्रिकेट का खेल एक ऐसा खेल है जिसमें कब क्या हो जाए कोई नहीं कह सकता लेकिन यह मुकाबला ऐसा मुकाबला था जिसमें आप यह सब होता हुआ देख सकते थे। इस मैच के दौरान अगले 36 रनों में अमेरिका की टीम के बचे हुए सात बल्लेबाज ढेर हो गए। अमेरिका की टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से चरमरा गया। अमेरिका की टीम जो एक वक्त आराम से मुकाबला जीती हुई दिख रही थी उसके लिए 50 ओवर पूरे खेल पाना भी मुश्किल हो गया था। अमेरिका की पूरी टीम 47.2 ओवरों में 185 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई थी और इस तरह अमेरिका की पपुआ न्यू गिनी टीम 26 रनों से अपने हाथों से मुकाबला गवा बैठी।