पत्नी और गर्लफ्रेंड पर मजाकिया कमेंट करने पर बुरे फंसे सौरभ गांगुली ,लोग ऐसे कर रहे है बुराई
इंडियन टीम में सौरव गांगुली का ओहदा काफी बड़ा होता है जो वो टीम में थे तब उनकी कप्तानी की हर जगह बातें होती थी और यही वजह है कि गांगुली को आज उनके फैंस काफी पसंद करते हैं इसके साथ ही गांगुली को जेंटलमैन गेम्स का जेंटलमैन भी कहा जाता है।
लेकिन हाल ही में सौरव गांगुली ने लड़कियों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिस पर बवाल हो गया गुड़गांव में इवेंट भारतीय क्रिकेट में मौजूदा उथल-पुथल को लेकर कई टिप्पणियां कीं इस दौरान पत्नी और गर्लफ्रेंड को लेकर किया गया एक कमेंट फेन्स को काफी परेशान कर रहा था।
गांगुली ने इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में कहा था की कि जीवन में कोई तनाव नहीं है सिर्फ पत्नी और प्रेमिका ही तनाव देते है ' ये इंटरव्यू वायरल होने के बाद लोगों ने सौरभ गांगुली को ट्रोल करना शुरू कर दिया इस तरह की मजाक के लिए उन्हें सेक्सिस्ट करार दिया जा रहा है दरअसल मीडिया पर यूजर्स गांगुली की इस टिप्पणी को लेकर काफी आलोचना भी कर रहे हैं।