SL vs AUS : श्रीलंका ने 4 विकेट से जीता अंतिम टी-20 मुकाबला, शनका ने खेली अर्धशतकीय पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 3 T20 मैचो की सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा T20 मुकाबला श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 4 विकेट से जीत लिया है। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक रन दसून शनका 54 ने बनाएं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 39 रन बनाए।