SL vs AUS, 2nd T20 : दूसरा T20 मैच ऑस्ट्रेलिया को जीता सकते हैं ये धाकड़ खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क। दोस्तो श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 3 T20 मैचो की सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम जीत चुकी है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को शाम 7:00 बजे ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जायेगा।
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पिछले टी-20 मुकाबले में 70 की यादगार पारी खेली थी। दूसरे टी-20 मुकाबले में भी वो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को मैच जिता सकते हैं।
एरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरोन फिंच ने पिछले मैच में 61 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी।आज के मुकाबले में भी वो मैच विनर की भूमिका निभा सकते हैं।
जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ जोश हेजलवुड ने चार विकेट चटकाए थे। आज के मुकाबले में भी वो धातक गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।