IPL 2020 RCB vs KKR: आंद्रे रसेल का गिरा विकेट तो ऐसा आया विराट का रिएक्शन, देखें वीडियो
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रनों से हराया। मैच में एबी डीविलियर्स ने 73 रनों की शानदार पारी खेली। केकेआर के स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल एक बार फिर फ्लॉप हुए और 10 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गए। रसेल ने दो चौके और एक छक्का लगाया था। लेकिन वे जब तक क्रीज पर थे तब तक RCB के लिए काफी टेंशन थी। रसेल का विकेट गिरते ही आरसीबी कप्तान विराट कोहली बेहद खुश नजर आए और ये उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था।
The emotions and celebrations say it all!
Isuru Udana strikes. Dre Russ departs.#Dream11IPL pic.twitter.com/wC9hkL1GBs— IndianPremierLeague (@IPL) October 12, 2020
रसेल 13.5 ओवर में इसुरु उडाना की गेंद पर मोहम्मद सिराज को आउट करके पवेलियन लौटे। विराट उनके आउट होने के बाद जश्न मनाते नजर आए और इस वीडियो को शेयर करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक ट्विटर पर हैंडल पर लिखा गया, 'इमोशन्स और सेलिब्रेशन सबकुछ बयां करता है।केकेआर की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 25 गेंद पर 34 रन बनाया। राहुल त्रिपाठी 22 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 194 रन बनाए। वे अगली 46 गेंदों पर टीम के स्कोर को 194 पर ले गए, इस तरह उन्होंने अपना 10 वां शतक पूरा किया। डीविलियर्स ने 33 गेंदों में 73 रन जबकि कोहली ने 14 गेंदों पर 22 रन बनाए। आरसीबी के 195 रनों के लक्ष्य के जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी। आरसीबी पॉइंट टेबल पर अब तीसरे पायदान पर है।