IND vs WI: पांचवे T-20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 189 का टारगेट, श्रेयस अय्यर ने लगाया अर्धशतक
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज पांचवां मुकाबला रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से तूफानी पारी खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों पर 64 रन बनाए, वहीं दीपक हुड्डा ने 25 गेंदों पर 38 रन बनाए। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए ऑडियन स्मिथ ने तीन विकेट लिए।