SCO vs NZ: न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीती सीरीज, दूसरे T-20 मुकाबले में स्कॉटलैंड को दी 102 रन से मात
स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है, जिसे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 2-0 से जीत लिया है। अंतिम टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 254 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 152 रन बनाए। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से आतिशी पारी खेलते हुए मार्क चैपमैन ने 44 गेंदों पर 83 रन बनाए, वहीं माइकल ब्रेसवेल ने 25 गेंदों पर 61 रन बनाए। स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम की ओर से क्रिस ग्रिब्स ने सर्वाधिक 37 रन बनाए।