सानिया मिर्जा ने पति शोएब मलिक के नए रिकॉर्ड पर दी प्रतिक्रिया
भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने अपने पति और पाकिस्ता के क्रिकेटर शोएब मलिक के टी-20 क्रिकेट में 10,000 रनों का रिकार्ड बनाने पर प्रतिक्रिया दिया है। सानिया ने ट्विटर हैंडल पर बेहद खुशी भरे अंदाज में पर लिखा, 'लंबी उम्र, संयम, कड़ी मेहनत, कुर्बानी और यकीन, शोएब मलिक पर काफी गर्व है। याद दिला दें कि शोएब और सानिया की शादी को करीब 10 साल हो चुके हैं और अब तक ये दोनों अपने रिश्ते के साथ बेहद खुश हैं।
वहीं 2018 के अक्टूबर में इन दोनों को एक बेटा हुआ जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक रखा गया। आपको बता दें कि शोएब मलिक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। मौजूदा समय में शोएब मलिक पाकिस्तान के सबसे अनुभवी क्रिकेटर है। मलिक ने सभी तरह की टी-20 में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह रिकार्ड पाकिस्तान के नेशनल टी-20 कप के दौरान टी-20 क्रिकेट खेलते हुए अपने नाम किया है। वहीं इससे पहले टी-20 में 10 हजार रनों को पार करने का करिश्मा केवल दो बल्लेबाज ही कर पाए है।
टी-20 में इससे पहले क्रिस गेल और किरोन पोलार्ड ऐसे क्रिकेटर है जिन्होंने 10 हजार रनों का आकड़ा पार किया है। याद दिला दें कि टी-20 क्रिकेट 50 ओवर के मुकाबले छोटा प्रारूप है और इसमें बल्लेबाजों के गलती की गुंजाइस बेहद कम होती है। इसमें बल्लेबाज हर गेंद पर बाउंड्री के बाहर भेजना चाहता है और शायद यही वजह है कि दर्शकों को इस समय समय रोमांचक मुकाबला टी-20 ही लगता है।