Sania Mirza : तोक्यो रवाना होने से पहले ओलिंपिक किट में ठुमके लगाती नजर आईं सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा इस बार चौथी बार ओलिंपिक में हिस्सा लेंगी। तोक्यो ओलिंपिक में महिला युगल में उनकी जोड़ीदार अंकिता रैना होंगी। हाल के दिनों में देश की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी अंकिता ने शानदार प्रदर्शन किया है।
सानिया ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वह ओलिंपिक किट (Olympic Kit) के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैा।
भारत की अनुभवी खिलाड़ी सानिया ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' मेरे नाम का 'A' मेरे जीवन में बहुत मायने रखता है। सानिया ने वीडियो जरिए अपने नाम में आने वाले 'A' का मतलब बताया है आक्रामकता, महत्वकांक्षा, उपलब्धि और स्नेह।
हैदराबाद की रहने वाली सानिया के इस वीडियो पर फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं। सानिया के वीडियो पर भारतीय सिंगर अनन्या बिड़ला ने कॉमेंट किया, ' मुझे डांस मूव्स पसंद है, बधाई।' सानिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।