सचिन तेंदुलकर की बेटी Sara का अंबानी खानदान के इस शख्त के साथ चल रहा है चक्कर!
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। खबर है कि सारा जल्द ही शादी कर सकती है। हालांकि अभी तक इस खबर पर पुष्टी नही हो पाई है। खबरों की माने तो सारा के मिस्ट्री मैन कोई औैर नहीं बल्कि अनंत अंबानी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अनंत अंबानी मुकेश अम्बानी के छोटे बेटे है।
सचिन और अंजलि की पहली बेटी है सारा। इस कारण भी सचिन और अंजिल अपने बेटे अर्जुन से भी ज्यादा प्यार इस लाड़ली बेटी सारा को करते हैं। मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और सारा को लेकर पहले भी काफी तमाम बातें मीडिया में हो चुकी हैं।
अभी कुछ दिनों पहले ही दोनों को एक साथ कई पार्टियों में देखा गया है। ऐसे में दोनों के बीच प्यार होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा सचिन भी अनंत से कई बार मुलाकात कर चुके हैं।
खुद सचिन ने भी तब अनंत की तारीफ की थी और वजन घटाने के लिए उनके मोटिवेशन के कायल हो गए थे। आपको बता दें अनंत अब पूरी तरह से बदल गए हैं। उनके पहले लुक और अब के लुक में काफी बदलाव देखने को मिला है।