RSA-W vs ENG-W: दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को दी 6 विकेट से मात, स्कीवर ने बनाए 47 रन
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 T20 मुकाबलों की सीरीज का दूसरा T20 मुकाबला शनिवार को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने 6 विकेट से जीत लिया है। दूसरे टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने आसानी से 19 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की ओर से नेटली स्किवर 41 गेंदों पर 47 रन और डेनियलले व्याट ने 24 गेंदों पर 39 रन बनाए। साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की ओर से एनी बॉश ने सर्वाधिक 61 रन बनाए।