स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 एकदिवसीय मुकाबलों की श्रंखला का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 371 रन बनाए। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से टेमी बोमोंट ने शतकीय पारी खेलते हुए 107 गेंदों पर 119 रन बनाए, वही हीथर नाईट ने 63 रन, एम्मा लैम्ब ने 65 व सोफिया डंकलेय ने 51 रन बनाए। साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए खाका ने 2 विकेट और इस्माइल, क्लर्क व मलबे ने एक-एक विकेट लिया।

Related News