RR vs GT: गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से दी मात, मिलर और हार्दिक ने खेली आतिशी पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। आई पी एल 2022 का पहला क्वालीफायर मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसे गुजरात टाइटंस ने 19.3 ओवर में आसानी से जीत लिया। बता दे कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी गुजरात टाइटंस ने डेविड मिलर की आतिशी पारी और हार्दिक पांड्या की कप्तानी पारी की बदौलत 19. 3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। बता दें कि डेविड मिलर ने 38 गेंदों पर 68 रन बनाए, वहीं हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर 40 रन का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोश बटलर ने 89 सर्वाधिक रन बनाएं।