ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी में सीरीज खेल रही भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 200 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. हां, और इस हार के लिए पूरी तरह से भारतीय गेंदबाज और खराब फील्डिंग जिम्मेदार हैं।

इन सभी के बीच हुए मैच में एक समय ऐसा भी आया जब भारतीय टीम जीत की ओर देख रही थी, मगर बाद में खेल पलट गया। इन तमाम परेशानियों के बीच कप्तान रोहित शर्मा मैच में अपना आपा खोते दिखे और उन्होंने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को निशाने पर लिया. रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक की गर्दन पकड़ रखी थी।

बता दे की, ये सारी घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. हालांकि यह सब मजाक में हुआ। आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने अंपायर के फैसले के खिलाफ डीआरएस लिया था और यह फैसला सही साबित हुआ और टीम इंडिया को ग्लेन मैक्सवेल के रूप में बड़ी सफलता मिली. इसलिए रोहित खुश था। जी हाँ, रोहित इस विकेट से काफी खुश नजर आए और उन्होंने मस्ती में सबके सामने मजाक उड़ाते हुए कार्तिक को पीटने जैसा काम किया. जी हाँ और इसी दौरान रोहित ने कार्तिक की गर्दन पकड़ ली थी और अब उसी समय की फोटो वायरल हो रही है. वहीं कार्तिक भी हंसते-मुस्कुराते नजर आए।

यह घटना 12वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान हुई। तेज गेंदबाज उमेश यादव की आखिरी गेंद पर मैक्सवेल के बल्ले का किनारा लगा और गेंद विकेटकीपर कार्तिक के हाथ में चली गई. इस दौरान सभी ने अपील की, मगर फील्ड अंपायर ने नॉट आउट घोषित कर दिया। तब कार्तिक भी डीआरएस लेने को लेकर आश्वस्त नहीं दिखे।

Related News