आपको जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल, सोमवार) 32 साल के हो गए। रोहित शर्मा क्रिकेट जगत के इकलौत बल्लेबाज हैं जिनके नाम वनडे इंटरनेशनल में तीन डबल सेंचुरी बनाने का अद्भुत रिकॉर्ड दर्ज है। बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में ना केवल तीन दोहरे शतक (209, 264, 208*) लगाए हैं, बल्कि वनडे में सबसे बड़ी पारी (264 रन) खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी इसी बल्लेबाज के नाम है।
आईपीएल के 12वें सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक 12 में से 7 मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। आईपीएल के अलावा 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि रोहित शर्मा के दोहरे शतकों का नवंबर-दिसंबर से खास कनेक्शन जुड़ा है। रोहित के बल्ले से 2 सेंचुरी नंवबर के महीने में तथा करियर की तीसरी डबल सेंचुरी दिसंबर में निकली।
2 नवंबर 2013, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया — 209 रन
13 नवंबर 2014, विरुद्ध श्रीलंका— 264 रन
13 दिसंबर 2017, विरुद्ध श्रीलंका— 208* रन

रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर के तीनों शतक नवंबर महीने में बना


बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में तीन शतक लगाए हैं। सबसे बड़ी बात की हिटमैन ने ये तीनों टेस्ट शतक नवंबर में बनाए।
7 नवंबर 2013, विरुद्ध वेस्टइंडीज— 177 रन
15 नवंबर 2013, विरुद्ध वेस्टइंडीज — 111* रन
26 नवंबर 2017, विरुद्ध श्रीलंका— 102* रन
टी-20 इंटरनेशनल: रोहित शर्मा का 35 गेंदों में शतक का रिकॉर्ड भी दिसंबर महीने में
आपको याद होगा कि टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में टी-20 मैच के दौरान 35 गेंदों में शतक ठोंका था। रोहित ने 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली थी। इसी के साथ रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल में डेविड मिलर के सबसे तेज शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।गौरतलब है कि रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को तीन बार (2013, 2015, 2017) आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं।

Related News