खेल डेस्क: भारतीय टीम ने वल्र्ड कप.2019 के महामुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त देकर अपना रिकॉर्ड दुरुस्त और कायम रखा है टीम इंडिया ने वल्र्डकप में पाकिस्तान से कभी न हारने का सिलसिला जारी रखा हाल ही में रविवार को मैनचेस्टर में पाक को 89 रनों से मात देकर अपना विजयी रथ बरकरार रखा हैटीम इंडिया के रविवार को मैनचेस्टर में खेले गए मैच में 337 रनों के पहाड़ जैसा लक्ष्य पाकिस्तान को दिया भारत के इस स्कोर के आगे पाकिस्तान की टीम कुछ नहीं कर पाई और डकवर्थ लुईस टारगेट के आगे भारत ने उसे 89 रनों से हरा दिया लेकिन आपकों बतादें की इस महा मुकाबले में टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने खुद के खेल पर नाराजगी भी जताई है पाकिस्तान पर भारत को मिली 89 रनों से जीत के बाद रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया है पर वह अपनी पारी से नाखुश नजर आए


उनहोंने मैच के बाद कहा की हम एक टीम के रूप में खेले और इससे मुझे बहुत खुशी है लेकिन हम पूरा मैच अच्छे से खेलना चाहते थे लेकिन बारिश ने बाधा डाली यह कई बार निराशाजनक हो गया, क्योंकि बारिश के कारण हमारा इससे पहला मैच भी धुल गया था उन्होंने आगे कहा की हमारा खेल को लेकर जैसा इरादा था, हमने वैसा ही खेला हालांकि, मैं उस शॉट को खेलने के तरीके से नाखुश थाए जिस पर आउट हुआ मैं गेंद को समझने में विफल रहा


अपने आउट को लेकर रोहित ने कहा की जब आप सेट होते हैं तो आप अधिक से अधिक रन बनाने लगते है ऐसे में जब मैं आउट हुआ तो यह एक निराशाजनक था आप विश्वास कीजिए, मैं दोहरे शतक के बारे में नहीं सोच रहा था उन्होंने आगे बोलते हुए कहा की यह एक अच्छी पिच थी और मैं यथासंभव लंबे समय तक बल्लेबाजी जारी रखना चाहता था क्योंकि हम रनो की साझेदारी को लम्बा ले जाना चाहते थे

Related News