भारतीय टीम में जब भी विकेटकिपिंग की बात होती है, तब-तब भारतीय बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी को याद किया जाता है, महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने नाम सबसे तेज विकेट किपिंग का खिताब भी है, लेकिन इन दिनों उनके सन्याश लेने की खबर ने भारतीय टीम की टेंसन को बढ़ा दी है। अब टीम इंडिया को नए विकेटकीपर की खोज है।


महेन्द्र सिंह की जगह ऋषभपन्त को यह मौका दिया गया था लेकिन वह अब तक कुछ शानदार प्रदर्शन नही कर पाए है, इसीलिए अब इस युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है इस खिलाड़ी का नाम संजू सैमसन है, यह वर्तमान में टीम इंडिया के तरफ से खेले है इन्होने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 48 गेदो मे 91 रनो की नाबाद पारी खेली है।


संजू भारतीय अंडर 19 टीम के उप-कप्तान रह चुके है यह विकेटकीपर बल्लेबाज है। इन्होने 2015 में जिम्बाबवे के खिलाफ टी 20 में अपना रूतबा दिखाया था| संजू ऋषभ पन्त की जगह ले सकते है।

Related News