IPL 2019- इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन का ट्रेलर लॉन्च, थीम नेम है ‘गेम बनाएगा नेम’
स्पोटर्स डेस्क। आईपीएल 2019 के शुरूआती दो सप्ताह के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी हो गया है। इस सीजन का पहला मैच 23 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा।
तो वहीं इसके साथ ही इस सीजन की तैयारियां अब पूरी तरह से जोर पकड़ने लगी है। जिसमें लगभग सभी टीमों, खिलाडियों फ्रेंचाइजी के साथ अब आईपीएल के इस सीजन का ट्रेलर भी तैयार हो चुका है।
आपको बता दें कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और उसके आफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोट्र्स ने आईपीएल के इस साल होने वाले सीजन के लिए एड़ लांच कर दिया है। इस ट्रेलर में सभी बडे खिलाडी नजर आ रहे है। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, आर अश्विन, राशिद खान के साथ अन्य खिलाडी भी नजर आ रहे है।
गौरतलब है कि प्रत्येक आईपीएल के सीजन के लिए टी20 लीग का विज्ञापन बडा ही आकर्षक होता है। इसके लिए एक थीम नेम दिया जाता है। कुछ वैसे ही इस बार भी थीम नेम बदला गया है। आईपीएल 2019 के लिए थीम नाम बहुत शानदार दिया है। इस थीम का नाम 'गेम बनाएगा नेम' यानि साफ है जैसा खेलोगे वैसा ही नाम होगा।