केएल राहुल के साथ हुआ ऋषभ पंत जैसा सलूक, बीच स्टेडियम में झेलना पड़ा बेइज्जती
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया, दरअसल मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में केएल राहुल के साथ ऋषभ पंत जैसा सलूख हुआ, पहले वनडे के दौरान स्टेडियम में धोनी-धोनी के नारे लगे।
बता दें मंगलवार को केएल राहुल ने पंत के चोटिल होने के बाद विकेटकीपिंग की, ऋषभ पंत के हेलमेट पर पैट कमिंस की गेंद लग गई थी। गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया था और फिर वो हेलमेट पर जा टकराई। जिसके बाद पंत के सिर में दर्द हुआ और चक्कर भी आए, इसके बाद पंत मैदान पर ही नहीं उतरे और केएल राहुल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा उठाया।
बता दें की जैसे केएल राहुल के हाथ से गेंद छुटी स्टेडियम में लोग धोनी-धोनी के नारे लगाने लगे, जिसपर विराट कोहली कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं,विराट का मानना है कि किसी खिलाड़ी के समर्थन की बजाए ऐसी हरकतें करना उसके आत्मविश्वास पर आघात करती हैं।