स्पोटर्स डेस्क। टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ऋषंभ पंत को विंडीज ए दौरे के लिए भारत ए टीम में जगह ​मिली है। यह दौरा 11 जुलाई से शुरू होगा। तो वहीं विंडीज ए के खिलाफ 11 जुलाई से पांच वनडे मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 24 जुलाई से चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। ये दौरा भारत की सीनियर टीम के टेस्ट श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज दौरे से पहले आयोजित किया जा रहा है।


पंत को विंडीज दौरे में टीम में शामिल करने के साथ ही अब उनका विश्व कप में खेलने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई है। बता दें कि भारत की विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में से इस समय केदार जाधव चोटिल है। जाधव को आईपीएल के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। इस चोट के कारण वे आईपीएल के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए।


तो वहीं चयनकर्ताओं ने कहा कि वे 23 मई तक जाधव के फिट होने का इंतजार करेंगे। आईसीसी ने विश्व कप टीमों को 23 मई तक अपनी 15 सदस्यीय टीम में कोई भी परिवर्तन करने का समय दिया है। आपको बता दें कि भारत ए पांच वनडे और तीन चार दिवसीय मैच खेलेगी। तो वहीं इंडिया ए टीम में ऋद्धिमान साहा को भी शामिल किया गया है। शाहा कंधे की चोट के कारण एक साल तक बाहर थे।

विश्व कप में और मजबूत हुई पाकिस्तान टीम, शामिल हुआ यह खतरनाक खिलाड़ी

विश्व कप से पहले कोहली को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

Related News