फीफा का बदला इतिहास, दक्षिण कोरिया ने कर दिया ये कारनामा
इंटरनेट डेस्क। दोस्तों आपको भी पता है फुटबॉल एक ऐसा खेल है जिसमे कब क्या हो जाए किसी कुछ नहीं पता है। ऐसे ही कुछ कल होने वाले मैच में देखने को मिला है।
जिसमे फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार विश्व चैंपियन जर्मनी ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है. 21वें संस्करण में कमजोर दक्षिण कोरियाई टीम ने जर्मनी को 0-2 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
दोस्तों आपको बता दे की जर्मनी के लिए ये बहुत अहम् मैच था जिसे जीतकर टीम नॉकआउट राउंड में जाना चाह रही थी मगर आज रात फीफा विश्व कप इतिहास जो बदलना था। पहले हाफ टाइम जर्मनी का रहा खेल काबू में था हालाँकि गोल नहीं किये गए। लेकिन एशिया की शान दक्षिण कोरिया ने जमकर गत चैंपियन को हराया।
दोस्तों आपको बता दे की ग्रुप एफ़ की चार टीमों में कोरिया एक प्वाइंट के साथ चौथे पायदान पर थी जबकि तीन प्वाइंट के साथ जर्मनी तीसरी जगह था. ब्रेक के पहले के मैच में मौके तो मिले लेकिन जर्मनी गोल कोई भी नहीं कर सका। कोरिया की तरफ़ से पहला गोल खेल के 92वें मिनट में किम यंग ग्वोन ने किया. इस गोल पर रेफ़री ने वीडियो की मदद ली थी।