IPL 2021: न्यूजीलैंड के इस धाकड़ गेंदबाज को RCB ने 15 करोड़ में खरीदा
स्पोर्ट्स डेस्क। आई पी एल 2021 का 11 अप्रैल को शुभारंभ होने जा रहा है। फिलहाल दुनिया के सभी लोगों की निगाहें आई पी एल 2021 की नीलामी पर टिकी हुई है, जिसमें खिलाड़ियों पर बड़े-बड़े दांव लगा ए जा रहे हैं। दोस्तों आई पी एल 2021 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने न्यूजीलैंड के एक तेज गेंदबाज को बड़ी बोली लगाते हुए खरीद लिया है। दोस्तों जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल नीलामी में आरसीबी ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को करीब 15 करोड़ में खरीदा है, हालांकि काइल की बेस प्राइस करीब 75 लाख रुपए ही थी। गौरतलब है कि अभी हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कई मैच खेले गए थे। काइल जेमिसन की गेंदबाजी और बल्लेबाजी से भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी प्रभावित हुए थे, जो आईपीएल में आरसीबी की टीम के कप्तान भी है। बता दे की जेमिसन का कद 6 फीट 8 इंच है और वो इसी वजह से अतिरिक्त उछाल पाते हैं और बल्लेबाजी में वो लोअर ऑर्डर में खेलते हुए जबर्दस्त हिटिंग भी करते हैं।