RR vs DC: राजस्थान ने रिकॉर्ड स्कोर बनाकर दर्ज की जीत, इन खिलाड़ियों ने खेली आतिशी पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। आई पी एल 2022 का 34 वां मैच शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 15 रन से जीत लिया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का हाई स्कोर बनाते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 222 रन बनाए। दोस्तों राजस्थान के इस हाई स्कोर में सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर, संजू सैमसन और देवदत्त पंडिक्कल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने आतिशी पारी खेलते हुए बटलर (116), देवदत्त पदिक्कल (54) और संजू सैमसंग ने (46) रन बनाए। बता दें कि दिल्ली कैपिटल इन 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 207 रन ही बना पाई। राजस्थान की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 14 डॉट गेंद फेंकी और तीन महत्वपूर्ण विकेट भी लिए।