IPL 2021 से खिलाड़ियों ने नाम लिया वापस, क्या बीच में रुकेगा टूर्नामेंट?
एक तरफ कोरोना महामारी तो दूसरी तरफ आईपीएल 2021 से दो दिन के अंदर चार खिलाड़ी अपना नाम वापस ले चुके हैं। अब हर किसी के मन में एक सवाल कि आईपीएल का क्या होगा आगे खेली जायेगी या रोक दी जाएगी।
आर अश्विन ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि उनका परिवार कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहा है और अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए वह आईपीएल 2021 से ब्रेक ले रहे हैं। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाइ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के केन रिचर्ड्सन और एडम जाम्पा ने भी बाकी बचे टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया।
भारत में कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ते मामलों से हाहाकार सा मच गया है। 25 अप्रैल तक आईपीएल 2021 के कुल 20 मैच खेले जा चुके हैं। खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के बाद से यह चर्चा होने लगी है कि क्या टूर्नामेंट को बीच में ही रोकना पड़ेगा?
आर अश्विन ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेला और इसके बाद ट्विटर के जरिए बताया कि वह बचे हुए टूर्नामेंट से ब्रेक ले रहे हैं और अगर परिस्थितियां बेहतर होती हैं, तो वह वापसी करेंगे।