स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के कराची में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके पिछले दोनों मुकाबले पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम जीत चुकी है। आज इस सीरीज का तीसरा मुकाबला श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा।आज हम आपको पाकिस्तान की इन महिला खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जो आज का मैच पाकिस्तान को जीता सकती है।

आयेशा नसीम
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज आयेशा नसीम ने पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 31 गेंदों पर 45 रन बनाये थे। आज के मुकाबले में भी वह पाकिस्तान के लिए मैच विनिंग पारी खेल सकती है।

बिस्माह मारूफ
पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर बिस्माह मारूफ ने पिछले मुकाबले में 29 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया था। आज वो अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तान को मैच जीता सकती है।

तुबा हसन
पाकिस्तानी गेंदबाज तुबा हसन ने पिछले मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 13 रन देकर 1 विकेट लिया था। आज वो अपनी गेंदबाज़ी से श्रीलंका पर भारी पड़ सकती हैं।

Related News