स्पोटर्स डेस्क। ​आईसीसी का विश्व कप 30 मई से खेला जाएगा। विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी है। क्योंकि उनके चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव फॉर्म में लौट आए है। इस बात से उनके साथी खिलाडी युजवेंद्र चहल काफी खुश है। दरअसल, चहल और कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में तीन—तीन विकेट लिए। हालांकि इससे पहले कुलदीप यादव आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।


कुलदीप के फॉर्म में आने से चहल काफी खुश है। चहल ने कहा कि मुझे खुशी है कि कुलदीप ने वापसी की और वो आत्मविश्वास से भरा हुआ है। विश्व कप से पहले भारत के लिए ये अच्छा संकेत है। हम एक दूसरे पर भरोसा करते हैं।

इसके बाद चहल ने कहा कि हम एक दूसरे को सात आठ साल से जानते हैं और हमारा तालमेल बेहतरीन है। मैं अगर पहले गेंदबाजी करता हूं तो उससे बात करता हूं और वो पहले करता है तो मुझसे राय लेता है। मैच से पहले हम रणनीति बनाते हैं कि किसी खास बल्लेबाज को ज्यादा गुगली डालनी है या स्लाइडर्स। उन्होंने कहा कि हमारे पास अगर तीन चार तरह की गेंद है तो बल्लेबाज जल्दी हमें भांप नहीं सकता।

युवराज सिंह ने किया खुलासा, विश्व कप का फाइनल मैच इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा

WC 19: दूसरे अभ्यास मैच में भी विफल रही टीम इंडिया की सलामी जोड़ी, कोहली ने दिया चौकाने वाला बयान

Related News