कभी घर के बहार खड़ी होती थी ऑटो लेकिन अब इस क्रिकेटर ने ख़रीदा BMW कार
बात करे क्रिकेटर की तो मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया में छाए रहे, सिराज के लिए यह दौरा काफी यादगार और खास रहा, दौरा शुरू होने से पहले ही उनके पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था,इसके बावजूद वह घर नहीं लौटे और टीम के साथ रहे और पिता का सपना पूरा किया,ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत हासिल करके घर लौटते ही सिराज ने खुद को गिफ्ट दिया।
सिराज ने खुद को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी खबर का खुलासा किया, सिराज ने नई गाड़ी का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
आपको बता दे सिराज के पिता कभी ऑटो चलाते थे और उनके बेटे ने घर के बाहर BMW कार खड़ी कर दी,हालांकि इस पल को देखने के लिए आज सिराज के पिता उनके साथ नहीं हैं।