Olympics: एक ही मुकाबले में 2 प्लेयर्स को मिला गोल्ड मेडल, जानिए रोचक वजह
टोक्यो में एक अलग नजारा देखने को मिला, जहां पुरुषों की हाई जंप प्रतियोगिता के दौरान दो खिलाड़ियों ने आपस में एक गोल्ड मेडल शेयर किया. इसके बाद दोनों भावुक हो गए और एक दूसरे के गले मिले.
दरअसल, ये गोल्ड मेडल कतर के मुताज बरशीम और इटली के गियानमार्को टेम्बरीने शेयर किया है. हाई जंप मुकाबले के दौरान दोनों बराबरी पर थे, ऐसे में दोनों के सामने जंप ऑफ का प्रस्ताव रखा गया.
इस प्रस्ताव के बाद बरशीम ने गोल्ड मेडल शेयर करने की बात कही, जिसकी मंजूरी रेफरी ने दे दी. और इस तरह दो खिलाड़ियों ने एक मेडल शेयर किया. मेडल मिलने के बाद बरशीम और टेम्बरी भावुक हो गए और एक दूसरे के गले लगकर जश्न मनाने लगे.