विश्वकप से पहले, क्रिकेट फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी !
वनडे विश्वकप को देखते हुए आईपीएल का 12 वां सीजन जल्द शुरू किया जा सकता हैं। समय से पहले आईपीएल का आयोजन कराने के लिए चर्चा कराई जा रही हैं। अगर ऐसा होता हैं तो आईपीएल इतिहास में यह पहली बार होगा जब आईपीएल की शुरुआत मार्च में एक-दो सप्ताह पहले होगी।
एक वेबसाइट के मुताबिक 23 मार्च से आईपीएल का अगला सीजन शुरू होने की संभावना हैं। हालांकि अभी तक इस जानकरी को आधिकारिक रूप से पुष्ट नहीं किया गया हैं। बता दे, विश्वकप की शुरुआत 30 मई से होगी और टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को होगा।
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने सीओए के सामने तेज गेंदबाजों को आईपीएल से दूर रहने की सलाह दी थी। इस मीटिंग में उस वक्त रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और टीम के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद भी शामिल थे।