ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को आया तेज बुखार, कोरोना की रिपोर्ट आयी निगेटिव
खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों में भारत की मान बढ़ाने वाले तथा देश को एथलेटिक्स में पहला गोल्ड़ दिलाने वाले भारत के दिग्गज जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है।
आपको बता दें की इस समय नीरज चोपड़ा तेज बुखार हुआ है अभी उनकी हालत में काफी ज्यादा सुधार है तेज बुखार के कारण नीरज चोपड़ा का कोरोना टेस्ट करवाया गया जिसकी रिपोर्ट राहत देने वाली है की नीरज को कोरोना नहीं है।
तो वहीं नीरज चोपड़ा को बुखार आने का कारण डॉक्टरों ने बताया की की खेल के कारण उन्हें काफी ज्यादा थकान हो गई है इसी कारण के चलते उऩ्हें बुखार हुआ है गौरतलब है जिस दिन नीरज चोपड़ा टोक्यो से भारत आए थे उसी दिन से वह लगातार कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं ऐसे में उनको थकान होना सामान्य बाता है।