2nd T20, IRE vs IND: भारत ने आयरलैंड को दिया 226 का लक्ष्य, हुड्डा ने खेली शतकीय पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 टी-20 मैचों की सीरीज दूसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जा रहा है। बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 225 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से आक्रामक पारी खेलते हुए दीपक हुड्डा ने 57 गेंदों पर 104 रन और संजू सैमसंग ने 42 गेंदों पर 77 रन बनाएं। आयरलैंड क्रिकेट टीम की ओर से एम ऐडेर ने तीन विकेट चटकाए।