Jasprit Bumrah की पत्नी संजना गणेशन का पुराना वीडियो वायरल, इस शख्स के साथ करती दिखी लव लापता
भारतीय तेज गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह की पत्नी और स्पोर्ट प्रिजेंटर संजना गणेशन की एक पुरानी वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, ये वीडियो क्लिप स्पिल्ट्सविला सीजन 7 की है, इसमें उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था,और एक्टर अश्विनी कौल के साथ उनका लव एंगल देखने को मिला था।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में खेल प्रिजेंटर संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंधी है, फैंस अब भी इस नए नवेले कपल की भव्य शादी समारोह की तस्वीरों और वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
संजना गणेशन ने स्पिल्ट्सविला के सीजन 7 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था, ये सीजन साल 2014 में आया था. उस वक्त उन्होंने काफी छोटे वक्त के लिए को-कंटेस्टेंट अश्विनी कौल को डेट किया, अश्विनी कौल अब टीवी एक्टर हैं, इस सीजन की एक क्लिप इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।