अब शायद आईपीएल में कभी नहीं दिखेंगी ये टीमें
डेक्कन चार्जर्स: आईपीएल के शुरूआती सीजन में आठ टीमों में से एक थी 'डेक्कन चार्जर्स'। डेक्कन चार्जर्स ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में आईपीएल के सीजन 2 (2009) का ख़िताब अपने नाम किया। साल 2012 के बाद इस टीम का बदलकर सनराइजर्स हैदराबाद कर दिया गया हैं।
गुजरात लॉयन्स: साल 2015 में राजस्थान रॉयल्स को फिक्सिंग के आरोपों के चलते 2 साल (2017 और 2018) के लिए बैन किया गया। तब इनकी जगह पर 'गुजरात लॉयन्स' को इसके स्थान पर लाया गया। जिसके मालिक थे इंटेक्स टेक्नोलॉजी के केशव बंसल। इस टीम को आईपीएल के सिर्फ दो संस्करणों के लिए अनुबंधित किया गया था।
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स: साल 2016 और साल 2017 में चेन्नई सुपरकिंग्स के बैन होने के कारण राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को लाया गया। जिसके मालिक थे संजीव गोनका। आईपीएल के सिर्फ दो संस्करणों के लिए अनुबंधित इस टीम को भी अब शायद ही कभी देख पाएंगे।
कोच्चि टस्कर्स केरल: वर्ष 2011 के लिए यह टीम आईपीएल का हिस्सा रही। इस टीम को पुणे वॉरियर्स के साथ आईपीएल में लाया गया था। पुणे वॉरियर्स की टीम आईपीएल में आज भी जमी हुई हैं लेकिन कोच्चि टस्कर्स केरल को आईपीएल समझौते का उल्लंघन करने के कारण लीग से बाहर कर दिया गया।