स्पोर्ट्स डेस्क। शुक्रवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच एकदिवसीय मुकाबला खेला गया, जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एक अनोखा कीर्तिमान देते हुए विश्व रिकॉर्ड बना डाला है। बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने फिलिप साल्ट (122), डेविड मलान (125) और जॉस बटलर (162) की शतकीय पारी की बदौलत नीदरलैंड के खिलाफ 50 ओवर 4 विकेट खोकर 498 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला, साथ ही एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा डाला। बता दें कि इससे पहले भी इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के नाम ही था। शुक्रवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 498 रन बना कर साल 2018 में नाटिंघम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट पर 481 रन का स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Related News