IND VS SA: विराट कोहली रोहित से निकले आगे, रिकॉर्ड तोड़कर बने बादशाह
मोहाली के बिन्द्रा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टीम दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच के साथ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम बेहद खास उपलब्धि हासिल की है। बता दें, हिमाचल के धर्मशाला में इस टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
मोहाली में बुधवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में विराट ने दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध नाबाद 72 रनों की पारी खेली। इस पारी के दम पर विराट ने ओपनर रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया और क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
इस मामले में विराट ने टीम इंडिया के हिटमैन व उपकप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट के नाम 2441 रन दर्ज हो गए है। वहीं, दूसरे नंबर पर 2434 रन के साथ रोहित शर्म हैं।