इन बल्लेबाजों के नाम दर्ज है टी20 में सर्वाधिक शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड
इंटरनेट डेस्क। श्रीलंका के पूर्व कप्तान व शानदार बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने अपने टी20 करियर में 2006 से लेकर 2016 तक 80 टी20 मैचों की 79 पारियों में सबसे ज्यादा 10 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे है। दिलशान ने टी20 में 1889 रन बनाए है।
ल्यूक राइट इंग्लैंड टीम के आॅलराउंडर खिलाड़ी है। राइट ने कई मैचों में टीम के लिए मैन विनिंग पारी खेली है। राइट ने 2007 से लेकर 2014 तक 51 टी20 मैचों की 45 पारियों में 9 बार शून्य पर ही पवेलियन लौटे है। राइट ने टी20 में 759 रन बनाए है।
केविन ओ ब्रायन आयरलैंड के तूफानी बल्लेबाज है। आयरलैंड के इस बल्लेबाज ने 65 टी20 मैचों की 58 पारियों में 766 रन बनाए है। ब्रायन अपने टी20 करियर में 9 बार खाता भी नहीं खोल पाए।
उमर अकमल पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज है। इस दिग्गज ने कई मैचों में टीम के लिए बल्लेबाजी और विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीताया है। अकमल 2009 से लेकर 2016 तक 82 टी20 मैचों की 77 पारियों में 8 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे है।