RCB vs MI: इस युवा की अर्धशतकीय पारी के सामने आसानी से हारे मुंबई इंडियंस, लगातार चौथी हार का करना पड़ा सामना
स्पोर्ट्स डेस्क। दोस्तों आई पी एल 2022 में मुंबई धीरे-धीरे सबसे फिसड्डी टीम बनती जा रही है। हम आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अब तक अपने चारों मुकाबले बुरी तरह हारे हैं। शनिवार को मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ था। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 151 रन बनाए। मुंबई की तरफ से सर्वाधिक रन सूर्यकुमार यादव(68) ईशान किशन(26) और रोहित शर्मा ने (26) रन बनाए। जवाब में खेलने उतरे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मात्र 18. 3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस जीत के हीरो युवा बल्लेबाज अनुज रावत रहे। बता दे कि अनुज रावत ने आक्रामक पारी खेलते हुए 64 रन बनाए, वहीं विराट कोहली ने भी 36 गेंदों पर 48 रनों का योगदान दिया।